न्यूज 127.
हल्द्वानी में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर का शव यातायात नगर के कार्यालय के पास उनके कमरे में मिला। घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने अपनी मौत के लिए पत्नी और सुसराल वालों को जिम्मेदार बताया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
मृतक का नाम आकाश सिंह (29) था वह मूल रूप से आजमगढ़ यूपी का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि करीब आठ महीने पहले ही आकाश की शादी हुई थी। आकाश टीसीआई फ्राइट कंपनी में मैनेजर के पद पर तैनात था। कंपनी का एक कार्यालय यातायात नगर में है। आकाश अपनी कंपनी के कार्यालय के पास ही किराये पर कमरा लेकर रह रहा था। सोमवार सुबह जब आकाश ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो उसके साथ काम करने वाले कर्मचारी उसके कमरे में पहुंचे। कमरे में आकाश का शव फंदे से लटका हुआ था।
इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटना की सूचना आकाश के परिजनों को दे दी है। पुलिस ने मृतक के कमरे की तलाशी ली तो वहां से एक सुसाइड नोट मिला। बताया जा रहा है कि सुसाइड नोट में मैंनेजर ने अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है।