कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत दो की कोरोना से मौत, 18 नए मामले सामने आए




संजीव शर्मा
कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। रोज नए केस सामने आने के बाद संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बढ़ रहा है, जिससे हालत अधिक चिंताजनम हो रहे हैं। बुधवार को जिले में 18 नए कोरोना के मरीज सामने आए। जबकि कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत दो मरीजों की कोरोना से इलाज के दौरान मौत भी हो गई। नए मिले मरीजों में एक डॉक्टर भी शामिल है। यह लेडी डॉक्टर एक निजी मेडिकल कॉलेज की बतायी गई है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ विश्वास चौधरी ने 18 नए कोरोना मरीज मिलने और दो मरीजों की मौत होने की पुष्टि की है। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 64 हो गई है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जताया दुख
कांग्रेस की ओर से प्रेसनोट जारी करते हुए बताया गया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व जिलाध्यक्ष आफाक खान अब हमारे बीच नहीं रहे। बीती रात लगभग 11:00 बजे उनका स्वर्गवास हो गया। आफाक खान की गिनती एक सँघर्ष शील, मृदभाषी औऱ मिलनसार नेता के रूप में थी। वह सच्चे, ईमानदार व शालीन व्यक्तित्व के स्वामी थे।
आफाक खान स्व0 हेमवती नंदन बहुगुणा व पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहसिना किदवई जी के निकट सहयोगी थे। पूर्व विधायक पंडित जयनारायण शर्मा औऱ अब आफाक खान की मृत्यु कांग्रेस के लिये बहुत बड़ा सदमा व नुकसान है। जिसकी भरपाई अभी नहीं हो सकती है। हमेशा कार्यकर्ताओं से मिलनसार व हँसमुख व्यवहार उनका रहा। ज़िला अध्यक्ष अवनीश काजला, महानगर अध्यक्ष ज़ाहिद अंसारी, चौ0 यशपाल सिंह, पीसीसी सदस्य अखिल कौशिक, अनिल शर्मा, सतीश शर्मा, मुजीबुर्रहमान, नौशाद अली, दीपक शर्मा, राकेश मिश्रा, पिंकी शर्मा, सलीम पठान, मतीन अंसारी, आदि ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *