उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड इस साल करेगा बंपर 2930 पदों पर भर्ती




नवीन चौहान.
उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड इस साल 2930 पदों की भर्ती प्रक्रिया पूरी करेगा। रिक्त पदों पर भर्ती के लिए बोर्ड ने परीक्षा और साक्षात्कार की समय सारिणी जारी कर दी है।

चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीएस रावत के मुताबिक आयुर्वेद, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, होम्योपैथिक, श्रम विभाग में डॉक्टरों, एएनएम, असिस्टेंट प्रोफेसर, एक्सरे टेक्नीशियन के 2930 पदों पर भर्ती की जानी है।

इन सभी भर्ती की प्रक्रिया इस साल दिसंबर तक पूरी करनी है ​इसके लिए समय सारिणी जारी कर दी गई है।

  • बताया जा रहा है कि अगामी मई माह में आयुर्वेद विभाग में चिकित्साधिकारियों के 253 पदों की परीक्षा की जाएगी। जबकि जून व जुलाई महीने में साक्षात्कार होंगे।
  • एएनएम के 824 पदों पर वर्षवार मेरिट के आधार चयन के लिए जुलाई व अगस्त महीने में दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।
  • असिस्टेंट प्रोफेसरों के 339 पदों पर सितंबर व अक्तूबर महीने में साक्षात्कार प्रस्तावित किए गए हैं।
  • राजकीय मेडिकल कालेजों में स्टाफ नर्सों के 1383 पदों के लिए सितंबर 2022 में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *