उत्तराखंड पुलिस ने लाखों के 123 मोबाइल फोन किये बरामद




सोनी चौहान
नैनीताल पुलिस ने लोगों के मोबाइल चोरी होने की लिखित एवं आनलाइन शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की। और एक माह के अन्दर लाखों रुपये की कीमत के मोबाइल फोन बरामद किये। बरामद मोबाइल फोन को ​उनके मालिकों को सुपुदर्ग कर दिये गये है।
पुलिस टीम द्वारा बताया गया कि उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, बरेली, बदायूं, पीलीभीत तथा लखनऊ से एक माह के भीतर कुल 123 मोबाईल फोन बरामद किये गये। विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल फोन की कीमत लगभग 16 लाख छियालीस हजार सौ रुपये आंकी गई है।
पुलिस मोबाइल एप सेल हल्द्वानी ने अब तक 1093 से अधिक मोबाइल फोन बरामद किये हैं।
बताया जा रहा है कि जनपद नैनीताल मोबाइल एप टीम द्वारा मोबाइल एप्प द्वारा पूर्व में कुल 1093 मोबाइल रिकवर किये गये थे। तथा कुल मिलाकर अब तक उत्तराखण्ड पुलिस मोबाइल एप्प टीम नैनीताल द्वारा 1216 मोबाइल को रिकवर किया गया है।
प्रभारी दिनेश पंत के नेतृत्व में पुलिस टीम में सतेन्द्र गंगोला,रणवीर सिंह, अशोक रावत, चन्दन सिंह एवं सुरेन्द्र रौतेला शामिल रहे
बरामद फोन और उनकी कीमत
1 आईफोन 11 प्रो ​कीमत 1,13000/-, 24 सैमसेंग कीमत 3,24000/-, 23 विवो कीमत 3,15000/-, 23 एमआई कीमत 3,25000/-, 20 ओप्पो कीमत 2,70000/-, 5 रियलमी कीमत 70,000/-, 3 रेडमी कीमत 43,000/-, 5 मोटो कीमत 35,000/-, 4 माईक्रोमैक्स कीमत 28,000, 1 नोकिया कीमत 14,000, 2 आँनर कीमत 26,000, 2 इनफोक्स कीमत 18,000, 2 लेनेवो कीमत 18,000, 2 लावा कीमत 14,000, 2 जिओनी कीमत 12,000,
1 एचटीसी कीमत 8000, 1 एफ-बुक कीमत 1100, 1 यूरेका कीमत 6000, 1 लाईफ कीमत 6000। कुल योग 123 फोन 16,46100/- कीमत

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *