कुलपति ने पौने दो सौ किलोंमीटर दूर जाकर किया परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण




गगन नामदेव
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीपी ध्यानी ने वर्तमान में विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद भी विश्वविद्यालय से पौने दो सौ किलोंमीटर की दूरी पर स्थित परीक्षा केन्द्र राजकीय महाविद्यालय बडकोट, उत्तकाशी एवं राजकीय महाविद्यालय नैनबाग का औचक निरीक्षण किया। कालेजों मे परीक्षा की गोपनीयता बनाने हेतु महाविद्यालय में सभी व्यवस्थायें चाक-चौबंद पायी गयी कोई भी अवांछनीय अनुचित सामग्री कालेजों में नहीं पायी गयी । कुलपति ने बताया गया कि विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त कालेजों मेें परीक्षा पूर्ण सुचिता तथा पारदर्शिता से संचालित हो रही है, जिसका कि उनकेे द्वारा समय-समय पर स्वयं भी परीक्षण भी किया जा रहा है तथा उच्च शिक्षा के उन्नयन विकास हेतु अथक प्रयास किये जा रहे हैं। औचक निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय में सनिटाइजर से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थायें चाक चैबन्द पायी गयी, परीक्षा में उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा भारत सरकार, राज्य सरकार एवं विश्वविद्यालय द्वारा जारी किये गये कोविड 19 के निर्देशों का पालन किया गया, सभी छात्रों द्वारा मास्क का उपयोग किया गया, आपसी दूरी का भी विशेष ध्यान रखा गया। महाविद्यालय में थर्मल स्क्रेनिंग से छात्रों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया।
राजकीय महाविद्यालय नैनबाग के निरीक्षण के दौरान कालेज में विज्ञान संकाय खोलने हेतु कालेज प्रशासन द्वारा प्रस्ताव रखा गया, जिस पर कुलपति द्वारा क्षेत्र की आवश्यकता तथा छात्र हित को देखते हुये विज्ञान संकाय खोलने हेतु शासन के समक्ष मुद्दा उठाने की बात कही।
आज औचक निरीक्षण के समय कुलपति के साथ मान्यता प्रभारी सुनील नौटियाल, राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में प्राचार्य डा0 मनोज कुमार, डा0 ब्रीश कुमार, परमानन्द, संदीप कुमार, दिनेश चन्द्र, कविता बिष्ट तथा राजकीय महाविद्यालय बडकोट में प्राचार्य डा0 ए0के0 तिवारी, डा0 पुष्पांजलि आर्य, डा0 डी0एस0 मेहरा, डा0 सीमा, डा0 अंजू, प्रो0 यूवराज, प्रो0 विमल प्रकाश आदि उपस्थित थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *