नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी मामले में वांछित गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127.
नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में दो आरोपियों को कोतवाली ज्वालापुर पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

पुलिस के मुताबिक दिनांक 21/09/2023 को वादिया चेतना अरोड़ा पुत्री अमरनाथ अरोड़ा निवासी गली नंबर 2 खन्ना नगर कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने संबंधी मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमे कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

प्रकरण में वांछित अभियुक्त की गिरफ़्तारी हेतु किए जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त निशांत गुप्ता पुत्र उमाशंकर गुप्ता आदर्श नगर रानीपुर मोड़ से दबोचने में सफलता हासिल की।