भड़काऊ भाषण के मामले में वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी गिरफ्तार




नवीन चौहान.
शिया वक्फ बोर्ड यूपी के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी को हरिद्वार पुलिस ने भड़काऊ भाषण के मामले में नारसन बार्डर से गिरफ्तार कर लिया है।

बतादें 12 नवंबर को हरिद्वार प्रेस क्लब में वमीम रिजवी ऊर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी अपनी पुस्तक का विमोचन किया था। विमोचन कार्यक्रम में वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ने समुदाय विशेष के खिलाफ भड़काऊ भाषण का प्रयोग किया था।

शहर कोतवाली में वादी नदीम अली ने मुकदमा दर्ज कराया था। उनका आरोप था कि वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी ने सोशल मीडिया पर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। 17 दिसंबर से 19 दिसंबर तक उत्तरी हरिद्वार के खड़खड़ी स्थित वेद निकेतन में धर्म संसद हुई थी। इसमें भी वसीम रिजवी द्वारा भड़काऊ भाषण दिया गया था।

थाना कोतवाली नगर हरिद्वार पर दिनांक 02.01.20 सम्बन्ध में मु०अ०सं० 08/22 धारा 153ए, 298 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उच्चाधिकारी गण के आदेशानुसार गठित एसआईटी टीम द्वारा की जा रही है।

अभियोग की विवेचना में आज दिनांक 13.01.2022 को नामजद प्रतिवादी वसीम रिजवी उर्फ जितेन्द्र नारायण त्यागी पुत्र राजेश्वर दयाल त्यागी निवासी 394 / 13ए, कश्मीरी मौहल्ला थाना सहादतगंज लखनऊ उत्तर प्रदेश उम्र 52 वर्ष विरुद्ध अब तक की विवेचना में धारा 153ए, 295ए,298 भादवि का अपराध के पर्याप्त साक्ष्य होने पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा नारसन बार्डर से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम
राकेन्द्र सिंह कठैत, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार। निरीक्षक मनीष उपाध्याय, विवेचक एसआईटी टीम हरिद्वार। व0 नि0 मनोहर सिंह भण्डारी, कोतवाली नगर, हरिद्वार। उ0नि0 मनोज ममगांई. एसआईटी टीम हरिद्वार। उ0नि0 मनोज नौटियाल, एसआईटी टीम हरिद्वार। का० राजेश सेमल्टी, कोतवाली नगर हरिद्वार। का० दिवान सिंह, कोतवाली नगर हरिद्वार।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *