आजम खान ने पीएम मोदी पर साधा निशाना




रामपुर: अपने धुर विरोधी अमर सिंह को पशु करार देते हुए आजम खान ने शनिवार (25 फरवरी) को मीडिया से बातचीत में कहा है कि सांड अगर कुछ कहेगा तो वह इंसानों की भाषा नहीं होगी। सांड ने बनारस जाकर बददुआ की, लेकिन जाको राखे साईयां मार सके ना कोए। मैं तो बच के आ गया। आजम खान ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पीएम मोदी के गधों से प्रेरणा लेने के बयान पर कहा कि दुनिया थूकती होगी कि पीएम कह रहे हैं, मैं गधों से प्रेरणा लेता हूं। इसके साथ ही आजम ने श्मशान और कब्रिस्तान के मुद्दे पर कहा कि मोदी को गुजरात के कब्रिस्तान और श्मशान की अच्छी समझ है, क्योंकि दंगों से ये आबाद होते हैं। नुक्कड़ सभाएं करने वाले पीएम की भाषा नुक्कड़ वाली है।

आजम ने कहा कि इतने बड़े देश का वजीर-ए-आजम नुक्कड़ सभाएं करते फिर रहे हैं और गधे और घोड़े पर बात कर रहे हैं। गधों पर बहस करने के बजाए पीएम कुछ इंसानों के बारे में भी सोचें। जितना लगाव उन्हें गधों से है उतना इंसानों से होता तो क्या बात होती। पीएम मोदी के नकल वाले बयान पर आजम ने कहा कि बीजेपी के मेम्बर ऑफ पार्लियामेंट श्रीमान सिंह के साठ कॉलेज हैं जो नकल कराते हैं। बादशाह बहुत सीना और छाती गिनाते हो, अगर हिम्मत है तो गिरफ्तार करो अपने सांसद को और तिहाड़ जेल में रखो। बादशाह ने ये बयान देकर शि‍क्षा का अपमान किया है। बहुत निचले स्तर पर उतर आएं हैं। पहले छोटा मुंह बड़ी बात कही जाती थी, लेकिन इतिहास देख का रहा है कि बड़ा मुंह और छोटी बात हो रही है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *