उत्तराखण्ड से फिल्माई जायेगी अध्यान्तर एक प्रेम कथा




हरिद्वार। उत्तराखण्ड एवं हरिद्वार की नैर्सगिंक सुन्दरता को लेकर अध्यान्तर एक प्रेम कथा फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। स्थानीय कलाकारों को फिल्म में अभिनय का मौका दिया गया है। को-प्रोडयूसर राजीव पंडित ने प्रेस वार्ता में फिल्म की पटकथा पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह फिल्म हिन्दु मुस्लिम किरदारों को लेकर फिल्माई गई हैं। फिल्म में मुख्य अदाकारा नेहा देव आरोही व फिल्म के मुख्य कलाकार जिगर आरोही होगें। फिल्म के विलेन का रोल पार्था अकेरकर रहेेगें। पार्था अकेरकर के आलावा आकाश तिवारी पलास मोरे, प्रिया, वर्गिता कामत फिल्म में सहायक कलाकार के रूप में अभिनय करेगें। राजीव पंडित ने यह भी जानकारी दी कि यह फिल्म हिन्दी व मराठी में एक साथ रिलीज की जायेगी। उत्तराखण्ड के नैर्सगिंक सुन्दरता को दर्शाने के लिए फिल्म का एक चैथाई हिस्सा उत्तराखण्ड में फिल्माया जायेगा। फिल्म की शूटिंग 10 मार्च से देहरादून से प्रारंभ होगी। फिल्म दिल्ली सहित दिल्ली सहित अनेकों प्रदेश में फिल्म की शुटिंग की जायेगी। निगेटिव रोल कर रहे पार्था आकेरकर ने बताया कि वह कई फिल्मों में विलेन का रोल कर चुके हैं। हीरोपंथी में भी उन्होंने विलेन का किरदार निभाया। तेरे बिन लादेन में भी अभिनय कर चुके हैं मुम्बई से पहुंचे कई कलाकारों में यह भी जानकारी दी कि फिल्म जगत के माध्यम से आज के युवा अपने भविष्य को सुनहरा बना सकते है। आपार संभावनायें फिल्म जगत में जुड़ी हुई है। बस शर्त है कि मेहनत लगन से ही मुकाम हासिल किये जा सकते हैं। हरिद्वार पहुंचने पर फिल्म कलाकारों का स्वागत भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने किया। उन्होंने बताया कि हरिद्वार के दर्जन भर कलाकारों को फिल्म में मौका मिल रहा है। आज का युवा फिल्मों से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार तीर्थस्थली है मां गंगा के आशीर्वाद से यह फिल्म भी सफल होगी। साथ ही को-प्रोडूसर राजीव पंडित हरिद्वार के निवासी है। जिससे हरिद्वार के लोगों में भी गजब का उत्साह फिल्म को लेकर बना हुआ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *