एच.ई.सी. के छात्रों ने किया कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय का शैक्षणिक भ्रमण




Listen to this article

नवीन चौहान.
एच0ई0सी0 ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार के विज्ञान संकाय के छात्रों ने कुरू़क्षेत्र विश्वविद्यालय हरियाणा का शैक्षणिक भ्रमण किया। संस्थान के निदेशक विकास गुप्ता ने बताया कि इस शैक्षणिक भ्रमण में छात्रों ने कुरू़क्षेत्र विश्वविद्यालय के धरोहर संग्रहालय के साथ-साथ कृष्णा संग्रहालय, ब्रह्यसरोवर, ज्योतिसर आदि स्थलों का भी निरीक्षण किया।

इस दौरान छात्रों ने धरोहर संग्राहालय में स्थित अस्त्रों-शस्त्रों, यात्रा के साधनों, कारोबार में उपयोग होने वाले यन्त्रों एवं घरेलु उपकरणों को देखा एवं उनसे सम्बधित जानकारी एक़ित्रत की, साथ ही कुरू़क्षेत्र स्थित महाभारत युद्ध भूमि के ब्रह्यसरोवर एवं ज्योतिसर आदि स्थलो का भ्रमण कर बहुत ही उपयोगी जानकारिया प्राप्त की।

संस्थान के चेयरमैन संदीप चैधरी ने इस शैक्षणिक भ्रमण पर छात्रों एवं शिक्षकों को शुभकामनायें दी। यह शैक्षणिक भ्रमण विज्ञान संकाय की विभागाधक्ष डाॅ0 शिवानी के निर्देशन में समपन्न हुआ। जिसमें छात्रों के समुह के साथ निलम, दिव्याशी, लवीना, अशोक, कुमार प्रीत एवं विनायक इत्यादि शिक्षक शामिल रहें।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *