केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी को बताया सबसे बड़ा झूठा




मेरठ: बीजेपी के वरिष्ठ नेता केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मेरठ में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि तीन तलाक को चुनावी मुद्दा नहीं बनाना चाहिए। यह मुद्दा नारी की गरिमा, समानता और अस्मिता से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि कुप्रथा आस्था का प्रतीक नहीं हो सकती है।

मेरठ पहुंचे बीजेपी केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने तीन तलाक पर बोलते हुए कहा कि मुस्लिम समाज की पीड़ित महिलाओं ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।इस मामले में सरकार से सुप्रीम कोर्ट ने अपनी राय देने को कहा था।
कानून मंत्रालय की ओर से एक शपथ पत्र दाखिल किया गया।बीजेपी केंद्रीय मंत्री बोले तीन तलाक कोई चुनावी मुद्दा नहीं।भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है, संविधान का मूल है कि इबादत की आड़ में महिला को प्रताड़ित नहीं कर सकते हैं। पाकिस्तान समेत दुनिया के बीस इस्लामिक देश तीन तलाक को नियंत्रित कर चुके हैं या खत्म कर चुके हैं।

रविशंकर ने राहुल को बताया झूठा उन्होंने सपा और बसपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यहां सपा और बसपा की सरकार रही है। लेकिन यूपी को इस बार अपराध मुक्त प्रदेश और विकास के नाम पर बीजेपी सरकार बनाएगी। उधर राहुल गांधी पर बोले कि वह सबसे बड़े झूठे हैं और कब क्या बोले कुछ पता नही। कुछ लोग अपने गठबंधन को बनाने में लगे हुए, जबकि हम देश बना रहे है।

इंदिरा गांधी के समय से पेंडिग वन रैंक वन पेंशन
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वन रैंक वन पेंशन का मुद्दा इंदिरा गांधी के कार्यकाल से पेंडिग रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पूर्व सैनिक को शहीद बताकर कुछ करे, हम नहीं कर सकते। उन्होंने कहा दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण के लिए केजरीवाल हरियाणा, पंजाब और यूपी के किसानों को कोस रहे हैं। किसानों द्वारा पराली का जलना कोई नई बात नहीं है। केंद्र सरकार प्रदूषण की समस्या को शीघ्र ही दूर करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सेना को खुली छूट दी है पाकिस्तान को हर कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। जल्द ही आतंकवाद को खत्म किया जाएगा।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सबसे अधिक निवेश हमारे देश में हुआ है। दुनिया में आर्थिक मंदी है।ग्रोथ रेट 7.5 प्रतिशत हुई है। केंद्र सरकार ने संचार विभाग में 27 हजार करोड़, आईटी सैक्टर में 8 लाख निवेश हुआ है।यहां इंडिया में 42 मोबाइल निर्माता कंपनी आई है और 11 करोड़ मोबाइल निर्माण हुआ है।इसमें से 40 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और 1.5 लाख को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त हुआ है।

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *