जिलाधिकारी ने सौपें आर्थिक सहायता के चैक




मेरठ। जिलाधिकारी बी. चन्द्रकला ने कलैक्ट्रेट में मुख्यमंत्री सहायता कोष से अनुमन्य 1 लाख रुपये की धनराशि की आर्थिक सहायता का चैक जाहिदा बानो को उनकी पति की मृत्यु के उपरान्त व एम्बेसी की ओर से दिये गये 43 हजार 243 रुपये की आर्थिक सहायता का चैक रूप किशोर को सऊदी अरब में अपने पुत्र दीपक की आकस्मिक मृत्यु के उपरान्त दिया।
जिलाधिकारी बी. चन्द्रकला ने बताया कि मौहल्ला कल्याण सिंह मिल रोड मवाना मेरठ की रहने वाली जाहिदा बानो को उनके पति स्व0 डा0 जाहिद की हत्या के उपरान्त मुख्यमंत्री सहायता कोष से परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिये प्रार्थना पत्र को संस्तुति के साथ शासन को भेजा गया था। मा0 मुख्यमंत्री ने श्रीमती जाहिदा बानों की पीड़ को समझते हुए तत्काल आर्थिक सहायता निर्गत करने के आदेश दिये गये थे उसी क्रम में शासन से प्राप्त एक लाख रुपये की आथर््िाक सहायता की धनराशि का चैक जाहिदा बानों को दिया गया।
जिलाधिकारी बी चन्द्रकला ने बताया कि ग्राम मेधपुर पोस्ट भावनपुर किनानगर तहसील मेरठ के रहने वाले रूप किशोर के पुत्र स्व0 दीपक कुमार की सऊदीअरब में हुई आकस्मिक मृत्यु के उपरान्त एम्बेसी द्वारा अनुमन्य आर्थिक सहायता 43 हजार 243 रुपये का चैक प्रशासन को भेजा गया था जिसको जिला प्रशासन द्वारा रूप किशोर को दिया गया है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा प्रधान, अपर जिलाधिकारी वित्त/रा0 गौरव वर्मा व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *