तहसील दिवस में आए 55 प्रार्थना पत्र, चार का मौके पर किया निस्तारण




नवीन चौहान.
हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर निगम रूड़की में आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में कुल 55 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 05 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया तथा शेष प्रार्थना पत्रों को प्रकरण के निस्तारण में लगने वाले समय के अनुसार संबंधित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारित करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी ने दिये।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन की समस्याओं का निस्तारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा प्रयास करें कि शासन की मंशा- सरलीकरण, समाधान, निस्तारीकरण और सन्तुष्टि के अनुरूप शिकायतों का त्वरित निस्तारण हो। उन्होंने इस मौके पर पूर्व तहसील दिवस में आई हुई शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में भी अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने तहसील दिवस में कुछ विभागों के अधिकारियों के उपस्थित न होने पर नाराजगी प्रकट की तथा ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

तहसील दिवस में आज प्राप्त होने वाली शिकायतों में विद्युत, कब्जा दिलाने, जमीन की पैमाइश, राशन कार्ड बनवाने,राजस्व से सम्बन्धित, पेंशन दिलाये जाने, सफाई कराये जाने आदि से सम्बन्धित प्रकरण प्राप्त हुये। मुख्य विकास अधिकारी ने तहसील दिवस में आये हुये इन सभी प्रकरणों पर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध ढंग से समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिये।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पी0एल0शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की अभिनव, एसडीएम विजयनाथ शुक्ल, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी नरेन्द्र यादव, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, ए0आर0 कोआपरेटिव राजेश, समाज कल्याण अधिकारी टी0आर0 मलेठा, डीपीओ अविनाश भदौरिया, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुलेखा सहगल, लोक निर्माण, विद्युत, चकबन्दी विभाग सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *