अपर जिला मजिस्ट्रेट करेंगे ​नितिन दास मौत प्रकरण की मजिस्ट्रीयल जांच




नवीन चौहान.
महाशिवरा​त्रि पर्व के दौरान शाही स्नान के लिए ध्वजा तैयारी के दौरान बिजली का करंट लगने से हुई नितिन दास की मौत की मजिस्ट्रीयल जांच बैठा दी गई है। मजिस्ट्रीयल जांच के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट को जिलाधिकारी द्वारा जांच अधिकारी नामित किया गया है।
अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) हरिद्वार द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 11.03.2021 को महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर जूना अखाड़ा परिसर में आह्वान अखाड़ें में शाही स्नान हेतु ध्वजा तैयारी की जा रही थी, जिसे प्रातः 08ः25 बजे लगभग उठाये जाने के दौरान उक्त ध्वजा का अग्रभाग ऊपर से जा रहे बिजली के तारों से छू गया, जिसके कारण ध्वजा को उठाने वाले व्यक्ति नितिन दास पुुत्र मोहन दास, निवासी नरियम छननी कुनमय गढ़ी, पाराकाट निपुर केरल, करण्ट की चपेट में आने से घायल हो गया था, जिसे उपचार हेतु अखाड़ा परिसर में मौजूद सुरक्षा अधिकारी/निरीक्षक सतवीर बिष्ट द्वारा चिकित्सालय भेजा गया, जहाँ पर उपचार के दौरान चिकित्सक द्वारा उक्त श्री नितिन दास को मृत घोषित कर दिया गया।
उक्त सूचना सेक्टर आफिसर, सेक्टर-2 हरिद्वार की आख्या दिनांक 11.03.2021 से प्राप्त हुई है। घटना के कारणों की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार द्वारा अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) हरिद्वार को जांच अधिकारी नामित किया गया है। इस संबंध में यदि किसी व्यक्ति को उक्त घटना से सम्बन्धित कोई जानकारी हो, तो वह मजिस्ट्रीयल जांच हेतु अपने साक्ष्य अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) हरिद्वार के न्यायालय कक्ष (कलेक्ट्रेट, रोशनाबाद, हरिद्वार) में दिनांक 27.03.2021 तक कार्यालय अवधि 10 बजे से 05 बजे के मध्य उपलब्ध करा सकता है। मृतक के आश्रित भी जांच के दौरान चाहें तो उपस्थित रह सकते हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *