नवीन चौहान.
हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में हुई हिंसक घटना के बाद ऊधम सिंह नगर पुलिस भी चौकन्नी हो गई है। एसएसपी के निर्देश पर क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। ड्रोन कैमरों से संवदेनशील समेत सभी स्थानों पर नजर रखी जा रही है।
उधमसिंह नगर के एसएसपी डॉ मंजुनाथ टीसी के निर्देश पर संपूर्ण जनपद में शांति व्यस्था के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। लोगों से अपील की गई है कि सोशल मीडिया पर प्रकाशित होने वाली भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न दे।
जनपद की साइबर सेल व सोशल मीडिया मॉनटरिंग सेल सोशल मीडिया पर डाली जार ही समस्त पोस्टो पर निगरानी रख रही है। लोगों से अपील की गई है कि वह भड़काऊ पोस्ट को लाइक और शेयर न करें।
एसएसपी का कहना है कि पुलिस प्रशासन द्वारा संपूर्ण जनपद में ड्रोन कैमरा से प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। असामाजिक उन्माद भड़काने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी। अपने अपने क्षेत्र में शांति बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करे।