न्यूज 127.
तहसील रूड़की में फोटो स्टेट मशीन लगाने के लिए दुकान की नीलामी की प्रक्रिया शुरू की गई है। यह नीलामी स्वीकृति की दिनांक से 31 मार्च 2025 तक होगी।
दी गई जानकारी के अनुसार नीलाम अधिकारी/ तहसीलदार ने बताया कि कि सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि तहसील परिसर रूड़की में स्थित फोटो स्टेट मशीन लगाने हेतु दुकान की नीलामी वित्तीय वर्ष 2024-25 अर्थात स्वीकृति दिनांक से दिनांक-31-03-2025 तक की अवधि के लिए की जानी है। यह नीलामी लेखपाल कक्ष, प्रथम तल कार्यालय तहसीलदार रुड़की में की जायेगी। इच्छुक व्यक्ति नियत दिनांक, समय एव स्थान पर उपस्थित होकर बोली बोल सकते हैं।
बोली बोलने से पूर्व बोलीदाता को हैसियत प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा अंकन रूपये 50,000/-रू० की धनराशि धरोहर एफ०डी०आर० के माध्यम से ली जायेगी। जिस बोलीदाता के पक्ष में ठेका स्वीकार होगा उसकी एफ०डी०आर० को ठेके की समाप्ति तक कार्यालय में रक्षित कर रखी तथा शेष बोली दाताओं की एफ०डी०आर० धनराशि वापस कर दी जाएगी।