बीएड के परीक्षार्थी बिना मास्क लगाए देते मिले परीक्षा




परीक्षा नियंत्रक ने किया रुड़की में बीएड परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण
नवीन चौहान
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डा पीपी ध्यानी के निर्देशन में परीक्षा नियंत्रक डा. आरएस चौहान द्वारा वर्तमान में बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षाओं के परीक्षा केंद्र आरसीपी कालेज, रूड़की, बीएसएम कालेज, रूड़की एंव फोनिक्स कालेज, रूड़की का औचक निरीक्षण किया गया। जहां 12 कालेजों की परीक्षा सम्पादित की जा रही थी। कालेजों में परीक्षा की गोपनीयता बनाने हेतु संस्थानों में सभी व्यवस्थायें चाक-चौबंद पाई गई कोई भी अवांछनीय अनुचित सामग्री कालेजों में नहीं पाई गई। निरीक्षण के दौरान आरसीपी कालेज में कई छात्रों द्वारा मास्क का उपयोग न करने पर परीक्षा नियंत्रक द्वारा तत्काल परीक्षा प्रभारी को मास्क उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। एक कक्ष में कक्ष निरीक्षक द्वारा भी मास्क का उपयोग नहीं किया गया। जिस पर परीक्षा नियंत्रक द्वारा गहरी अपत्ति व्यक्त करते हुए कक्ष में नए कक्ष निरीक्षक की तैनाती करवायी गई। औचक निरीक्षण के दौरान संस्थान में सैनिटाइजर से संबंधित समस्त व्यवस्थाएं चाक चौबंद मिली। औचक निरीक्षण के दौरान डा. यतीश वशिष्ठ आदि शामिल हुए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *