भेल प्रबंधन ने बुजुर्ग की भावनाओं का किया सम्मान , बुजुर्गो के चेहरे पर खुशी





नवीन चौहान

भेल प्रबंधन ने सेवानिवृत्त भेल कर्मचारी बुजुगों की तकलीफ और उनकी भावनाओं का सम्मान परंपरा को कायम रखने की मिशाल पेश की है। जिसके चलते वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन हरिद्वार ने भेल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया है। भेल प्रबंधन ने सेवानिवृत्त भेल कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा के दौरान पंक्ति में खड़े होने से निजात दिला दी है। वरिष्ठ नागरिक संगठन ने एक धर्मशाला में बैठक आयोजित की। इस बैठक में शिवचरण भास्कर और बाबूलाल सुमन ने कहा की भेल चिकित्सा विभाग ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पंजीकरण और दवाई वितरण के लिए अतिरिक्त खिड़की की व्यवस्था तथा 80 वर्षीय रोगियों को पंजीकरण की छूट दी है। विद्या सागर गुप्ता एवं हरदयाल अरोड़ा ने कहा की नगर प्रशासन ने शास्त्री नगर से ट्रेनिंग चौराहे तक की सड़क की मरम्मत कर गड्ढा मुक्त कर दिया है। तथा खेल भवन से सेक्टर टू चिकित्सा केंद्र की पुरानी सड़क की सफाई कर मरम्मत करने का आश्वासन दिया है। भेल कर्मचारियों और जनता को इससे बहुत राहत मिली है।
श्री पीसी धीमान एवं आर एल सिंघल ने कहा भेल सेवानिवृत्त विभाग समय-समय पर जानकारी देकर सहयोग करता रहा है। तथा अब ऑनलाइन शुल्क जमा कराने और कार्ड नवीनीकरण में सहयोग कर रहा है। पीसी धीमान और योगेंद्र राणा ने कहा की भेल मैनेजमेंट हमेशा सेवानिवृत्त कर्मचारियों की सुविधा के लिए तत्पर और जागरूक रहा है। असाध्य रोगों में अधिक से अधिक आर्थिक सहायता देकर भेल कर्मचारियों को जीवन दान देने मै अहम भूमिका निभाई है। अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने कहा कि हम सभी भेल संस्थान के ऋणी है। भेल के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। बैठक में प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया की संगठन प्रतिनिधि मंडल अन्य सुविधा के लिए मैनेजमेंट से मिलेगा। बैठक में नरेश चंद काला, प्रेम भारद्वाज देवीलाल, दिनेश कुमार,सीताराम, बदन सिंह, गुलाब राय, जगदीश शरण सक्सेना, हरीनाथ धीमान, केपी शर्मा विकिरण, सुभाष ग्रोवर, रोहिताश कुमार शर्मा, सागर, शिवकुमार शर्मा, द्वारकादास शर्मा आदि सदस्य मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *