Big Crime: सुबह सैर से वापस लौट रहे कारोबारी की गोली मारकर हत्या




Listen to this article

न्यूज 127.
अज्ञात बदमाशों ने एक कारोबारी की उस वक्त ताबड़तोड़ गोली बरसाकर हत्या कर दी जब वह सुबह की सैर से वापस लौट रहे थे। मौके पर सात-आठ राउंड फायरिंग किये जाने की बात सामने आ रही है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कारोबारी को अस्पताल ले गई वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार दिल्ली के थाना फर्श बाजार इलाके में शनिवार सुबह बदमाशों ने कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान सुनील जैन (52) के रूप में हुई है। बदमाश मोटरसाइकिल पर और कारोबारी पर ताबड़तोड़ गोली बरसाकर चले गए।

बदमाशों ने सुनील जैन पर उस वक्त फायरिंग की जब वह फर्श बाजार के यमुना स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में शनिवार सुबह सैर के बाद स्कूटी से वापस घर लौट रहे थे। मृत कारोबारी कृष्णा नगर में रहते थे। डीसीपी शाहदरा, प्रशांत गौतम के मुताबिक, क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया है। आगे की जांच जारी है। वहीं दूसरी ओर वारदात के बाद दिल्ली सरकार ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।