हरिद्वार से हरियाणा, हिमाचल, चंड़ीगढ के लिए इस समय मिलेंगी बसें




नवीन चौहान
हरिद्वार। अब हरिद्वार रोडवेज बस अड्डे से अन्य प्रदेशों में जाना आसान हो गया है। पहले जहां केवल उत्तर प्रदेश, दिल्ली व राजस्थान के लिए रोडवेज बस चल रही थी, अब हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ प्रदेश के लिए भी रोडवेज बसों का संचालन शुरू हो गया है। इससे अब हरिद्वार में रौनक बढ़ने लगेगी।
कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका के चलते हुए रोडवेज बसों का संचालन पहले प्रदेश में ही किया जा रहा था। लेकिन 30 सितंबर से अन्य प्रदेशों में बसें भेजने की शुरूआत कर दी। जिसमें सबसे पहले उत्तर प्रदेश और दिल्ली के लिए बसें भेजनी शुरू कर दी। बसों में यात्रियों के बैठाने के साथ पंजीकरण आदि की बाध्यता में ढिलाई कर दी। अब बढ़ती मांग के चलते हुए हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ के लिए रोडवेज बसों का संचालन शुरू कर दिया है। हरिद्वार डिपो के सहायक महाप्रबंधक प्रतीक जैन ने बताया कि बसों का संचालन शुरू हो गया है। वहीं, हरियाणा व हिमाचल प्रदेश से बसों का संचालन शुरू होने से हरिद्वार में अन्य प्रदेशों के यात्रियों के आने से रौनक बढ़ेगी। हरिद्वार के होटल, रेस्टोरेंट आदि में काम लौटने लगा है।
यह है रोडवेज बस रवाना होने का समय
चंडीगढ के लिए सुबह 8 बजे, 9 बजे और 10 बजे
हरियाणा कैथल के लिए दोपहर 1.50 बजे
हिमाचल शिमला के लिए सुबह 8 बजे।
राजस्थान जयपुर के लिए शाम 4 बजे बस रवाना होगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *