उमा दीदी बोली गंगा की स्वच्छता के लिये करें जनजागरण, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान,

हरिद्वार। केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि गंगा की स्वच्छता के लिये जनजागरण जरूरी है। वह गंगा पर चल रहे कार्यो की निगरानी करती रहेंगी। सोमवार को उत्तराखण्ड में पेयजल के पायलेट प्रोजेक्ट की शुरूआत करने आई केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने दिव्य प्रेम सेवा मिशन में पत्रकारों ने वार्ता करते हुये कहा कि वह गंगा मंत्रालय से अलग नहीं हैं। गंगा पर चल रहे कार्यें की निगरानी करती रहेंगी। उन्होंने कहा कि नमामि गंगे बनने से पहले भी गंगा के लिए कार्य कर रही थी। उन्होंने कहा कि गंगा मेरी मांॅ है मैं सनातन रूप से गंगा के लिए कार्य करूंगी। गंगा की स्वच्छता का मंत्रालय मुझे दिया गया है ये मेरे मन का मंत्रालय प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे दिया है। गंगा की स्वच्छता के लिए जन जागरण करना है। गंगा सफाई हेतु पांचों राज्यों की सरकार का सहयोग चाहिए। उन्होंने कहा गंगा के लिए कानून बन चुका है और सभी दलों के सांसदों से बात हुई है इसको पास करने में कोई अड़चन नहीं आयेगी। उन्होंने कहा कि गंगा अविरल व निर्मल बहेगी इसके लिए काम करूंगी। प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत अभियान पर उन्होंने कहा कि आज कूड़े से लोगों को नफरत हुई है लोग जागरूक हुए हैं। कूड़ा इकट्ठा करना शुरू कर दिया है लेकिन कूड़े का निस्तारण करना बहुत बड़ी समस्या है सरकार इस दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने रामानंद आश्रम के परमाध्यक्ष महंत भगवान दास की सड़क दुर्घटना में निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे सेवा भावी संत थे उनका असामयिक निधन संत जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *