सीएम योगी आदित्नाथ योगी बोले केंद्रीय पुस्तकालय विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य में सहायक सिद्ध होगा




मेरठ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में रविवार को केंद्रीय पुस्तकालय का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय पुस्तकालय बन जाने से छात्र-छात्राओं को लाभ होगा तथा उन्हें अपने पाठ्यक्रम से संबंधित व देश विदेश की नवीन जानकारियां सहजता से प्राप्त हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय पुस्तकालय विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य में सहायक सिद्ध होगा।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरके मित्तल ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रांगण में 57400 वर्ग फीट में रू0 23.75 करोड़ से बनायी गयी केन्द्रीय लाईब्रेरी पूर्णतया वातानुकुलित है। जिसमें 15 सेक्शन है। इस लाईब्रेरी में आटोमैटिक फायर अलार्म सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे लगे है व रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग भी बनायी गयी है। उन्होने बताया कि यूजीसी के नियमों के अनुरूप केन्द्रीय लाईब्रेरी का निर्माण किया गया है। इसमें ई-लाईब्रेरी भी है तथा यहां ग्रुप डिस्कशन व सेमिनार आदि की व्यवस्था भी है। इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, प्रमुख सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण व अधिकारीगण उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *