जेपी जुयाल को सीबीसीआईडी देहरादून वी डबराल पहुंचे हरिद्वार, जानिये पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। कुख्यात सुनील राठी प्रकरण की तफ्तीश में अपने हाथ झुलसाने वाले कनखल सीओ रहे जेपी जुयाल को जनपद के बाहर भेजे जाने की मंजूरी डीजीपी से मिल गई है। डीजीपी ऑफिस से हरी झंडी मिलने के बाद सीओ जेपी जुयाल का तबादला सीबीसीआईडी देहरादून कर दिया गया है। जबकि उनके स्थान पर बिजीलेंस से वी डबराल को हरिद्वार भेजा गया हैं।
हरिद्वार जनपद का सबसे हॉट प्रकरण कुख्यात बदमाश सुनील राठी चल रहा है। इस केस में प्रॉपटी डीलरों को धमकाकर रंगदारी मांगे जाने की शिकायत के चलते मुकदमे दर्ज किये गये थे। बतादे कि सुनील राठी का हरिद्वार के कारोबारियों में आतंक छाया हुआ हैं। इसी आतंक को खत्म करने की मंशा से एसएसपी कृष्ण कुमार वीके पूरी निष्ठा के साथ कार्य रहे है। वह धर्मनगरी को अपराध मुक्त बनाने का पूरा प्रयास कर रहे है। सुनील राठी कनेक्शन को खंगालने में लगी पुलिस की पहली गाज कनखल सीओ रहे जेपी जुयाल पर गिरी। उनको कनखल सीओ के पद से हटाकर एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने प्रतीक्षारत कर दिया। इसके बाद जेपी जुयाल के जनपद से बाहर भेजने की संस्तुति डीजीपी को कर दी। डीजीपी अनिल रतूड़ी ईमानदार कार्यशैली के लिये जाने जाते है। उन्होंने केस की गंभीरता को देखते हुये तत्काल की जेपी जुयाल के तबादले को मंजूरी दे दी है। इसके बाद जेपी जुयाल को देहरादून सीबीसीआईडी और उनके स्थान पर सीओ वी डबराल को हरिद्वार जनपद भेजा गया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *