बाबा रामदेव के फूड पार्क के सुरक्षा गार्डो पर संगीन आरोप, जानिये पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। बाबा रामदेव के पतंजलि स्थित फूड पार्क के सुरक्षागार्डो पर युवकों को बंधक बनाकर मारपीट करने व महिलाओं के गुप्तांगों से छेड़खानी करने के संगीन आरोप ग्रामीणों ने लगाये है। ग्रामीणों का आरोप है कि सुरक्षा गार्डो ने गांव के युवकों और महिलाओं को घर में घुसकर बंधक बनाकर तमंचे के बल पर डराया धमकाया और मारपीट की गई। जबकि फूड पार्क के सुरक्षा गार्डो ने ग्रामीणों पर एक सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर मारपीट करने का संगीन आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमे दर्ज कर लिये है।  घटना पथरी क्षेत्र की है।
पथरी थाना प्रभारी गजेंद्र बहुगुणा ने बताया कि रविवार दोपहर करीब तीन बजे बाबा रामदेव की पदार्था स्थित पतंजलि फूड पार्क में गांव के कुछ युवक बाउंडी बाल फांदकर अंदर घुस आये। फैक्टी के अंदर घुसे युवकों पर सुरक्षा गार्ड की नजर चली गई। सुरक्षा गार्डो ने दौड़कर कुछ युवकों को पकड़ लिया तथा कुछ युवक गांव की ओर भागने लगे। सुरक्षा गार्डो ने भागने वाले युवक का पीछा करना शुरू कर दिया। भागने वाला युवक गांव में घुस गया। जहां सुरक्षा गार्ड भी पहुंच गये। इसी दौरान ग्रामीणों ने एक सुरक्षा गार्ड को बंधक बना लिया। फूड पार्क के सुरक्षा गार्डो ने 100 नंबर पर पुलिस को फोन कर सुरक्षा गार्ड के बंधक बनाये जाने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बंधक बने सुरक्षा गार्ड को मुक्त करा दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने भारी संख्या में सुरक्षा गार्डो पर संगीन आरोप लगाने शुरू कर दिये। वही पीड़िता नाजम पत्नी शमीरा निवासी मुस्तफाबाद पथरी ने तहरीर देकर बताया कि प्रार्थिया शमीरा, मुजम्मिल, साहिल अपने खेत में पानी दे रहे थे। खेत के पास ही फूड पार्क की बाउंडी बाल है। हमको गन्ना टूटने की आवाज आई। देखा कि सुरक्षा गार्ड रामभगत, अश्वनी गन्ने तोड़ रहे है। जबकि बाबूलाल ,ज्ञान सिंह व अमित राणा गन्ने तुड़वा रहे है। जब विरोध किया तो उक्त सभी लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। प्रार्थिया को फूड पार्क में खींचकर ले गये। जान बचाकर गांव की ओर भागे तो सभी पीछा करते हुये गांव आ गये। उसके शौहर से मारपीट करने लगे। जब पीटने को मना किया तो उन्होंने हमारे गुंप्तागों से छेड़खानी की गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही सुरक्षा गार्डो की ओर से मनोहर लाल पुत्र प्यारे लाल ने तहरीर में बताया है कि शकीरा, जौनी,साहिल ,नसीम, मुबारक, व चार अज्ञात व्यक्तियों ने फूड पार्क में घुस आये तथा एक सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर गांव ले गये। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। ग्रामीणों के समर्थन में जिला पंचायत सदस्य इस्माईला खातून ने भी पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि पतंजलि फूड पार्क के सुरक्षा गार्ड बाबू लाल यादव, अश्वनी कुमार, विज्ञान, दीप शर्मा व कई अज्ञात ने मिलकर उसके पति मौहम्मद नसीम को तमंचा दिखाकर धमकी दी गई है। वह ग्रामीणों की सूचना पर उनकी मदद करने गये थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *