कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत सहित उत्तराखंड के दो अफसरों को सम्मान




नवीन चौहान
केंद्र की मोदी सरकार उत्तराखंड के तीन अफसरों को उनके उल्लेखनीय कार्यो के लिए 23 अगस्त को सम्मानित करेंगी। इन तीनों कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत, हरिद्वार सीडीओ विनीत तोमर व डीपीओ मुकुल चौधरी ने केंद्र सरकार की पोषण अभियान योजना को बेहतर तरीके से जनपद में लागू कराया था। जिसके चलते नेशनल न्यूट्रिशियन मिशन में हरिद्वार जिले का प्रदर्शन शानदार रहा। महिला सशक्तिकरण बाल विकास मंत्रालय ने प्रशासन को पत्र भेजकर तीनों अफसरों को 22 अगस्त को दिल्ली बुलाया है।
हरिद्वार के जिलाधिकारी पद पर रहने के दौरान आईएएस दीपक रावत ने विभागीय कार्यो को पूरी संजीदगी से कराया। केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया। दीपक रावत ने जमीनी स्तर पर बहुत कार्य कराए। जिसका लाभ जनता को मिल रहा है। आईएएस दीपक रावत ने ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को स्थिति को बेहतर बनाने की दिशा में भी कार्य किए। किसानों की फसल से अधिक आमदनी हो इसके लिए कई योजनाए बनाई। दुग्ध उत्पादन बढ़ाने व अन्य कार्यो में आईएएस दीपक रावत ने पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य किया। बताते चले कि केंद्र की मोदी सरकार ने गत वर्ष देश को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए सितंबर माह में पोषण अभियान की शुरूआत की थी। इस कार्य को  तत्कालीन डीएम दीपक रावत और सीडीओ विनीत तोमर ने एक मिशन के तौर पर पूरा किया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *