गुमशुदा बच्चे को पुलिस ने परिजनों से मिलाया, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, देहरादून।
देहरादून। लापता बच्चे के परिजनों के परिवार के लिए पुलिस फरिश्ता साबित हुई। करीब साढ़े तीन वर्ष से गुमशुदा बच्चे को पुलिसने उसके परिजनों से मिलवाया। सालों बाद बच्चे को पाकर माता-पिता खासे खुश नजर आए। मानो उनका खोया हुआ संसार एक बार फिर से मिल गया हो।
श्याम सिंह पुत्र रामावतार निवासी 206/183 गुरू रोड गांधी ग्राम थाना पटेलनगर जनपद देहरादून ने अपने भतीजे सुमित कुमार पुत्र रामसिंह उम्र 14 वर्ष के गुम होने के सम्बन्ध में गुमशुदगी थाना पटेनगर पर दर्ज करायी गयी। पटेलनगर पुलिस ने गुमशुदा बच्चे सुमित कुमार की बरामदगी के लिए सार्थक प्रयास किए गए। बरामदगी के अथक प्रयासों के बावजूद भी गुमशुदा बच्चे का पता नही चल पाया। बच्चे के परिजनों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसएसपी को उक्त मामले से अवगत कराया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पटेलनगर पुलिस को गुमशुदा सुमित की बरामदगी के निर्देश दिए। पुलिस ने गुमशुदा के परिजनों से पुनः पूछताछ कर अपनी जांच को तेज कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सहायक पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में साईबर सैल, थाना पटेलनगर पुलिस को बच्चे की बरामदगी के निर्देश दिए। जिस पर सयुक्त टीम द्वारा तकनीकी जानकारी के आधार पर फेसबुक अकाउण्ट व उसके लोकेशन को ट्रैक कर गुमशुदा सुमित की उपस्थिति की जानकारी प्राप्त कर थाना पटेलनगर से उप निरीक्षक विवेक भण्डारी को भेजकर गुमशुदा सुमित को लालकिला पुरानी दिल्ली से बरामद किया। गुमशुदा सुमित लालकिले पर पानी, लेमन सोडा, नीबू पानी की ठेली लगाने का कार्य कर रहा था। गुमशुदा सुमित को पुलिस ने बरामद कर उसके माता पिता के सुपुर्द कर दिया। सुमित के माता पिता जो कि अपने बच्चे के मिलने की उम्मीद खो चुके थे लगभग साढ़े तीन वर्ष से अधिक समय से गुमशुदा अपने बच्चे को सकुशल पाकर गदगद हो उठे। परिजनां ने पुलिस के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।
बरामद करने वाली पुलिस टीम में
लोकेश्वर सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर
उप निरीक्षक शैलेश राणा साइबर सैल देहरादून
उप निरीक्षक विवेक भण्डारी थाना पटेलनगर
का. आशीष राठी थाना पटेलनगर शामिल थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *