बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमलों के विरोध में अमेरिका में प्रदर्शन




Listen to this article

न्यूज 127.
बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के पतन के बाद वहां हिंदुओं को हिंसा का सामना करना पड़ रहा है। हिंदुओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा को देखते हुए लोगों ने अमेरिका में भी प्रदर्शन किया। अमेरिका ने चिंता जताई।

वॉशिंगटन में व्हाइट हाउस के बाहर लोगों ने बांग्लादेश में हो रही हिंसा के खिलाफ नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया। अमेरिका के विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने इस मुद्दे पर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विश्व हिंदू परिषद के महेंद्र सापा ने कहा, “आज हम यहां बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की हत्या के विरोध में प्रदर्शन के लिए जमा हुए हैं। हम विदेश प्रभाग और व्हाइट हाउस से आग्रह करते हैं कि वे 1971 के नरसंहार से सबक लें और यह सुनिश्चित करें कि उन गलतियों को दाहराया न जाए। हम आग्रह करते हैं कि आरोपियों को समय पर सजा मिले और अल्पसंख्यकों की रक्षा हो।