डीजी एलओ अशोक कुमार ने  थाना प्रभारी को दिया 7 दिन का अल्टीमेटम




नवीन चौहान
पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था अशोक कुमार ने हरिद्वार जनपद के एक थाना प्रभारी को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है। जिसके बाद से पुलिस की धड़कने बढ़ गई है। पुलिस को सात दिनों के भीतर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार करने की चुनौती मिल गई है। हालांकि पुलिस ने इस केस का खुलासा करने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है। लेकिन फिर भी बदमाश पुलिस से दो कदम आगे है। पूरा घटनाक्रम भगवानपुर थाना क्षेत्र का है।
20 अगस्त को दिन—दहाड़े अज्ञात बदमाशों ने ज्वैलर्स नितिन बंसल की दुकान में घुसकर लाखों की नकदी, जेवरात की लूटपाट की थी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने इस घटना का खुलासा करने के लिए एसपी देहात नवनीत भुल्लर के नेतृत्व में पुलिस की पांच टीमे गठित कर दी। भगवानपुर थाना प्रभारी संजीव थपरियाल ने करीब 150 से अधिक संदिग्धों और पुराने अपराधियों की कुंडली व लोकेशन की जांच पड़ताल की। पुलिस कई एंगल पर बदमाशों की सुरागरसी में जुट गई। पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। घटना के नौ दिनों के बाद भी पुलिस के हाथ खाली रहे। हालांकि वास्तविक​ बदमाशों तक पहुंचने के लिए पुलिस टीम ने पूरा जोर लगा रहा है। इसी प्रकरण में पुलिस तफ्तीश में तेजी लाने के चलते पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने भगवानपुर थाना प्रभारी को बदमाशों को दबोचने के लिए 7 दिन का वक्त दिया है। डीजी एलओ ने निर्देशित करते हुए कहा है कि इस घटना का खुलासा 7 दिनों के भीतर किया जाए। एक सप्ताह में अनावरण ना होने की स्थिति में एसओ का दूसरी जगह स्थानांतरण किया जाए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *