महिला अधिवक्ता से मांगी रिश्वत तो डीएम का एक्शन




नवीन चौहान,

हरिद्वार। हरिद्वार की एक महिला अधिवक्ता से अभद्र व्यवहार करने व रिश्वत मांगने वाले कोषागार के लेखाकार के वेतन पर डीएम दीपक रावत ने अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है। इसी के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में लेखाकर को डीएम ऑफिस पहुंचकर स्पष्टीकरण देने के आदेश दिये गये है।
हरिद्वार के रोशनाबाद चैम्बर-61 की अधिवक्ता रजनी ने जिलाधिकारी दीपक रावत को शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पत्र में रजनी ने बताया कि वह अपनी माता की वर्ष 2016 से 2017 तक की सातवें वेतनमान की पेंशन की धनराशि दिये जाने के संबंध में लेखाकार गुरूदत्त त्यागी से मिली थी। लेकिन लेखाकार गुरूदत्त त्यागी ने प्रार्थना स्वीकृत करने की एवज में एक हजार रूपये की मांग की। जब उन्होंने रुपये देने से इन्कार कर दिया तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया तथा उनकी माता के बारे में अपशब्द कहे। रजनी की इसी शिकायत का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी ने लेखाकार गुरुदत्त त्यागी के विरुद्ध वेतन रोके जाने की कार्यवाही की है। डीएम ने रुड़की स्थित कार्यालय कोषागार के लेखाकार गुरुदत्त त्यागी के वेतन आहरण पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने लेखाकार गुरूदत्त त्यागी को निर्देश दिये हैं कि वह रुड़की के वरिष्ठ कोषाधिकारी की टिप्पणी के साथ अपना स्पष्टीकरण जिलाधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर देना सुनिश्चित करें।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *