न्यूज 127.
दिल्ली के बसंत कुंज इलाके में एक परिवार के 5 सदस्यों ने जहर खाकर जान दे दी। बताया गया कि पिता ने अपनी चार बेटियों के साथ जहर खाकर जान दी। घटना का पता उस वक्त चला जब मकान के अंदर से बदबू आने लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और पांचों शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये।
जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति का नाम हीरालाल था वह कारपेंटर था। उसकी पत्नी की कैंसर से मौत हो चुकी है। घर में चार बेटियां थी। सबसे बड़ी बेटी की उम्र करीब 26 साल थी। जबकि छोटी बेटी की उम्र 20 साल थी। हीरालाल के परिजनों ने पुलिस को बताया कि पत्नी की मौत के बाद उसने रिश्तेदार और परिवार के साथ मिलना जुलना बंद कर दिया था। उसका अधिकतर समय दिव्यांग बेटियों के इलाज के लिए अस्पताल में बीत रहा था।
मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। 24 सितंबर को परिवार को आखिरी बार देखा गया था। उसके बाद से फ्लैट का दरवाजा बंद था। पुलिस को मौके से जहरीले पादर्थ के पाउच मिले हैं।
चार जवान बेटियों के साथ पिता ने जहर खाकर दी जान


