न्यूज 127.
यूपी के प्रतापगढ़ में पुलिस पर पथराव किये जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में पांच छह महिलाएं पुलिस टीम पर पथराव करती दिखायी दे रही हैं। बताया जा रहा है कि पथराव में दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
वायरल वीडियो में महिलाएं पुलिसकर्मियों को दौड़ाती दिखायी दे रही है। बताया जा रहा है कि सीओ कार्यालय से नोटिस लेकर पुलिस आरोपी के घर पहुंची थी। यह पूरा मामला पट्टी कोतवाली के कुंदनपुर गांव का बताया जा रहा है।