न्यूज 127.
खड़खड़ी क्षेत्रांतर्गत रामलीला मैदान में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर हुई कहासुनी में विवाद बढ़ गया। दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमलावर हो गए। झगड़ा बढ़ते देख रामलीला देख रहे दर्शकों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आपस में लड़ रहे 11 को पकड़ लिये, इनमें से 7 नाबालिक हैं उन्हें पुलिस ने संरक्षण में ले लिया है।
बीती रात्रि में खडखडी में कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रामलीला मैदान में रामलीला मंचन के दौरान बाहर सडक पर अनावश्यक रूप से आपस में गाली-गलौच एवं लडाई झगडाकर रहे थे, जिस कारण रामलीला देख रहे लोगों में इनके झगडे के कारण अफरा तफरी मच गयी। रामलीला देख रहे कुछ लोगों को भगदड़ के दौरान चोटें भी आ गयी।
रिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा घटना का संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए वादी आकाश केसरी निवासी पुरोहित गली खड़खड़ी की तहरीर के आधार पर प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए 04 व्यस्क सहित कुल 11 युवकों को दबोचकर इनकेे विरूद्व आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अन्य की तलाश जारी है।