चेकिंग में पकड़ी गई अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर ट्राली सीज




Listen to this article

न्यूज 127.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर जनपद में अवैध खनन रोकने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में लक्सर कोतवाली पुलिस ने अवैध खनन सामग्री से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली सीज की है।
पुलिस उपाधीक्षक लक्सर द्वारा कोतवाली लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन की धरपकड़ हेतु प्रभारी निरीक्षक लक्सर को अलग-अलग टीमें गठित किए जाने हेतु निर्देशित किया। अवैध खनन के विरुद्व कार्यवाही करते हुये कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन से भरे 1 टैक्टर ट्राली को सीज किया गया।