स्पर्शगंगा और नमामि गंगे का चार दिवसीय गंगा उत्सव का शुभारंभ




नवीन चौहान
नमामि गंगे और स्पर्शगंगा के संयुक्त तत्वाधान में चार दिवसीय गंगा उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियान निशंक ने स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया।
मुख्य अतिथि डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ सांसद हरिद्वार ने सर्वानंद घाट में रैली को हरी झंडी दिखाकर हर की पैड़ी के लिए रवाना किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए सांसद निशंक ने कहा कि माँ गंगा किसी एक व्यक्ति की नही है। माँ गंगा के प्रति हर वो व्यक्ति गंभीर होना चाहिये जो गंगा को मात्र एक नदी नही मोक्षदायिनी और जीवनदायनी मानता है चाहे वो फिर सरकारी व्यक्ति हो चाहे गैर सरकारी। हम सभी को इसकी स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। रैली में स्पर्शगंगा अभियान की राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमती आरूषि पोखरियाल निशंक ने सबको शपथ दिलाई और माँ गंगा के प्रति अपनी आस्था और विश्वास दृढ़ता लाने का भाव पैदा किया। उन्होंने माँ गंगा के लिये वचनबद्ध होकर उसको स्वच्छ, निर्मल और अविरल बनाये रखने के लिए अपनी निरंतर सक्रियता बनाये जाने पर जोर दिया। एक प्रख्यात कत्थक नृत्यांगना होने के साथ साथ आप गंगा के प्रति अत्यधिक संवेदन शील है। रैली में छात्र-छात्राओ के साथ स्थानीय लोगों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया । स्वच्छता रैली सर्वानंद घाट से शुरू होकर नगर के मार्ग से होते हुए लगभग 2 किलोमीटर की दूरी को पूरा करके हर की पैड़ी पर समाप्त हुई इस दौरान रैली द्वारा गंगा स्वछता एवं संरक्षण के लिए लोगो को नारों द्वारा जागरूक किया गया तथा बाहर से आये श्रद्धालुओं को गंगा घाटों की स्वच्छता बनाये रखने के लिए अनुरोध किया गया। हरकीपौडी पर पहुंच के रैली में प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक छात्र, छात्रा और व्यक्ति को जलपान उपलब्ध करने के बाद रैली का समापन हुआ। इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान,सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदग्नि,पार्षद कनहैया खेवड़िया,जॉली प्रजापति, अनिल मिश्रा
प्रेमप्रकाश आश्रम के महंत हिमांशु, महंत हरिदत्त शर्मा, वसुदेव शास्त्री भी रहे। मंच संचालन स्पर्शगंगा कार्यकर्ता आशीष कुमार झा एवं हरीश भदौला ने किया। नोडल ऑफिसर जलसंस्थान से अजय कुमार, पेयजल से हेमचंद जोशी, एस पी एम से पुरन कापरी, नगर सह आयुक्त संजय कुमार के साथ उत्तराखंड पेयजल निगम व उत्तराखंड जल संस्थान के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
ये विशिष्ट अतिथि रहे मौजूद
स्पर्शगंगा से रश्मि चौहान, रीता चमोली, रेणु शर्मा, कमला जोशी, प्रमोद शर्मा, मौसमी गोयल,रजनी वर्मा,पूनम चौहान, अनिता दयाल, सलोनी गौर, प्रितशिखा, कृतिका गोयल, दीपशिखा, गौरव, रूबी, आदर्श, शिवम नामदेव, रंजना शर्मा, आशीष झा, पायल श्रीवास्तव, मनीषा वशिष्ठ, मनोज आदि उपस्थित रहे
रैली में ​इन्होंने किया प्रतिभाग
स्पर्शगंगा कार्यकर्ताओ के साथ Hec कॉलेज, एंजल्स अकेडमी, केअर नर्सिंग कॉलेज,पार्थ सारथी स्कूल, चेतन ज्योति जूनियर हाई स्कूल, ऋषि लोटस अकादेमी और माँ सरस्वती पब्लिक स्कूल के अनेकों बच्चो के साथ स्पर्शगंगा टीम ने रैली में प्रतिभाग किया
इनके सहयोग से गंगा उत्सव
सूचना शिक्षा एवं संचार गतिविधियों के अंतगर्त जनपद हरिद्वार में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय भारत सरकार व राज्य परियोजना प्रबंधन ग्रुप, नमामि गंगे उत्तराखंड के तत्वावधान में नमामि गंगे कार्यक्रम के कार्यदायी विभाग उत्तराखंड जल संस्थान, हरिद्वार के सहयोग से आयोजित किये जा रहे है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *