उत्तराखंड पुलिसकर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर




नवीन चौहान
पुलिसकर्मियों और उनके परिवार जनों के बेहतर स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पुलिस लाइन देहरादून में कनिष्क सर्जिकल एण्ड सुपरस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के सौजन्य से निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों डॉ रितु गुप्ता(स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ दीपेन पटेल(जरनल फिजीशियन), डॉ सन्दीप (हड्डी एंव जोड रोग विशेषज्ञ) तथा डॉ मन्जू चौहान(स्त्री रोग विशेषज्ञ ) ने पुलिस कर्मियों व उनके परिजनों की स्वास्थ्य सम्बंधी जांच कर उन्हें उचित परामर्श देते हुए दवाईयां वितरित की गई।

स्वास्थ्य शिविर में पुलिस कर्मियों व उनके परिजनों के ब्लड प्रेशर, शुगर टेस्ट, बीएमडी, हीमोग्लोबिन व अन्य जांच निशुल्क की गई। स्वास्थ्य शिविर में लगभग 250 पुलिस कर्मियों व उनके परिजनों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए चिकित्सीय परामर्श लिया गया। एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने कहा कि पुलिस और उनके परिवार के लिए बेहतर सुविधा और खयाल रखने के निरंतर प्रयास किए जाएंगे।

पुलिस कर्मियों के लिये निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन पर दीपाली सिंह पत्नी अजय सिंह (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून) ने कनिष्क सर्जिकल एंड सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल देहरादून के इस प्रयास कि सराहना की तथा शिविर को पुलिस कर्मियों व उनके परिजनों के लिए लाभदायक बताते हुए समय समय पर इस प्रकार के शिविरों के आयोजनों से पुलिस कर्मियों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए मददगार बताया। डॉ मुकेश कुमार गुप्ता (संस्थापक कनिष्क हॉस्पिटल) व उनकी चिकित्सकों की टीम को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनका आभार व्यक्त किया गया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *