नवीन चौहान.
हरिद्वार। कावंड यात्रा पर प्रतिबंध लगने के बाद जिला प्रशासन शासन के निर्देश पर दूसरे राज्यों को टैंकर से गंगाजल उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य कर रहा है। इसके लिए दूसरे राज्यों के अधिकारियों से पूछा गया है कि वह कोई एक स्थान चिन्हित कर दें जहां सुविधानुसार टैंकर से गंगाजल उपलब्ध कराया जा सके।
जिलाधिकारी हरिद्वार सी0 रविशंकर ने अवगत कराया कि उत्तराखण्ड शासन द्वारा कांवड़ मेला-2021 के दृष्टिगत कांवड़ियों की सुविधार्थ जनपद सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, यमुनानगर, करनाल में टैंकरों के माध्यम से गंगाजल उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं।
जिसके क्रम में जिलाधिकारी हरिद्वार के कार्यालय पत्र संख्या 7491 दिनांक 22 जुलाई 2021 द्वारा उपरोक्तानुसार सभी जनपदों के जिला मजिस्ट्रेट/उपायुक्त से गंगाजल वितरित किये जाने हेतु स्थान चिन्हीकरण उपरान्त आख्या उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा की गयी है, ताकि उनके द्वारा चिन्हित स्थान पर टैंकरों के माध्यम से गंगाजल उपलब्ध कराया जा सके।
इसके अतिरिक्त गंगाजल की बोतलें विभाग के ऑनलाइन पोर्टल यानी डाक विभाग के ई-कॉमर्स पोर्टल और ई-कॉमर्स पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध हैं। ग्राहक इन पोर्टलों पर पंजीकरण करके ई-पोस्टऑफिस और ई-कॉमर्स पोर्टल के माध्यम से गंगाजल खरीद सकते हैं।
गंगाजल ऑनलाइन मंगाने के लिए पोर्टल के यूआरएल इस प्रकार हैं।
www.epostoffice.gov.in
ecom.indiapost.gov.in