हरिद्वार साइबर सेल टीम ने पीड़ित को ठगी से बचाया लौटाया एक लाख




नवीन चौहान
हरिद्वार के साइबर सेल प्रभारी हरपाल सिंह की मुस्तैदी के चलते पीड़ित को एक लाख की ठगी का शिकार होने से बचाने में पुलिस टीम को कामयाबी मिली। पीड़ित की सूचना पर साइबर सेल की टीम ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस के निर्देशों पर साइबर सेल की टीम लगातार लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है। साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह आमजनमानस को साइबर संबंधी अपराध के प्रति जागरूक करने में जुटे है। जिसके चलते हरिद्वार जनपद में आमजन की ओर से साइबर ठगी का शिकार होने की सूचना साइबर सैल को दी जा रही है। इसी क्रम में राजेंद्र प्रसाद बडोनी निवासी शिवालिक नगर बीएचईएल रानीपुर जनपद हरिद्वार ने साईबर सैल रोशनाबाद हरिद्वार को एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि एक अज्ञात नम्बर से एक कॉल आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना परिचय एक रिश्तेदार के रूप में दिया। कहा कि उसे धनराशि की आवश्यकता है। जिसके पश्चात फोन करने वाले ठग ने धोखाधड़ी कर आवेदक से धनराशि 100000 को अपने पेटीएम बैंक अकाउंट में स्थानांतरित करवा लिया गया। पीड़ित को ठगी होने का एहसास हुआ तो तत्काल पुलिस से संपर्क किया गया। साईबर सैल की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त किया। पुलिस जांच में पता चला कि आवेदक के खाते से धनराशि एक लाख को पेटीएम के बैंक खाता में स्थानांतरित किया गया है। पेटीएम के नोडल अधिकारी के साथ त्वरित संपर्क किया गया। साइबर क्राइम सेल हरिद्वार ने उपरोक्त आवेदक की एक लाख की रकम को पेटीएम के बैंक अकाउंट में होल्ड करवा करवा दिया। पीड़ित की रकम को वापिस मंगाने की कार्रवाई गतिमान है। जिससे पीड़ित परिवार को राहत मिली है।फिलहाल पीड़ित की एक लाख की रकम सुरक्षित है और जल्द ही पीड़ित के खाते में वापिस आ जायेगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *