पलक झपकते ही करते थे झपटमारी, हरिद्वार पुलिस ने दबोचा




नवीन चौहान
हरिद्वार पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए दो मोबाइल चोरों को दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से  मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है। पुलिस आरोपियों की कुंडली को खंगाल रही है।
सिडकुल पुलिस ने बताया कि अमित कुमार पुत्र विश्वनाथ चौधरी निवासी ग्राम दयालपुर थाना वाल्टर गंज जनपद बस्ती उत्तर प्रदेश हाल ग्राम रोशनाबाद थाना सिडकुल हरिद्वार ने एक तहरीर दी। बताया कि 28.08.2019 को बाइक यामहा नंबर-यूके-08-एपी-4877 में सवार दो लड़के नाम पता अज्ञात द्वारा वीवो कम्पनी का फोन छीन लिया है। झपटमारी की इस घटना का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश उपाध्याय को पुलिस टीम गठित कराकर संदिग्धों पर नजर बनाकर रखने के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने चेकिंग सख्त कर दी। पुलिस ने एक बाइक यामहा नं-यूके-08-एपी-4877 पर सवार होकर सलेमपुर तिराहे से डैन्सो चौक की तरफ आ रहे दो युवकों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही बाइक सवार ने रफ्तार तेज कर दी। पुलिस ने पीछा कर आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम लाल सिंह पुत्र मामचन्द उम्र 36 वर्ष, कुलदीप कुमार पुत्र डालचन्द उम्र 29 वर्ष निवासी पंचायत घर के पास पीठ बाजार बहादराबाद हरिद्वार बताया।
गिरफ्तार अभियुक्त गण- 
लाल सिंह पुत्र मामचन्द उम्र 36 वर्ष, कुलदीप कुमार पुत्र डालचन्द उम्र 29 वर्ष निवासी पंचायत घर के पास पीठ बाजार बहादराबाद हरिद्वार के रहने वाले है।
बरामदगी का विवरण-
तीन मोबाईल वीवो कम्पनी, मो0सां0 यामहा नं0-यू0के0-08-एपी-4877
अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग-
पुलिस टीम थाना सिडकुल-
उप निरीक्षक अमित भट्ट, कांस्टेबल सुरेन्द्र तोमर, कांस्टेबल हरीश राणा आदि थे



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *