शराब तस्करों ने हरिद्वार के युवाओं को नशे में डुबाया, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। शिक्षा के मंदिर से बीस कदम की दूरी पर एक दुकान में नौनिहाल शराब में मदहोश मिले। युवाओं को शराब पिलाने का कार्य शराब तस्कर कर रहे है। ये तस्कर बीयर से लेकर शराब की दुकानों में डिलीवरी कर रहे है। जहां कच्ची आयु के बच्चे खुद को शराब में डुबो रहे हैं। नशे की हालत में वे बच्चे मिले जो घर से टयूशन और कोचिंग जाने के लिये निकले थे। पुलिस की छापेमारी के बाद ये खुलासा हुआ।

पैंसा कमाने की चाहत में अंधे दुकानदार और रेस्टोरेंट संचालकों ने खाने के रेस्टोरेंट को मयखाने में बदल दिया है। शाम ढलते ही इन मयखानों में भारी भीड़ जुटनी शुरू हो जाती है। रेस्टोरेंट में बैठने का आराम और वहां मिलने वाला वेज, नानवेज भोजन के साथ परोसे जानी वाली शराब के कारण युवाओं का आकर्षण भी बढ़ने लगा। रेस्टोरेंट के करीब जगजीतपुर लक्सर हाईवे पर शराब का ठेका शराबियों की मौज मस्ती में इजाफा करने के लिये काफी है। इसी शराब के ठेके के खुलने के बाद से जगजीतपुर में मारपीट के विवाद और शराबियों की संख्या में लगातार इजाफा होने लगा। इस छापेमारी में जो बात निकलकर सामने आई वो बहुत ही भयावह रही। हरिद्वार का नौजवान युवा नशे की हालत में मिला। अपने लाड़लों को नशे में देख परिजन भी शर्मिदा हो गये। क्षेत्र के लोगों ने पुलिस कार्रवाई की प्रशंसा की। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि युवाओं को नशे की लत से दूर रखने के लिये वृहद स्तर पर पुलिस जागरूकता अभियान चलायेगी। इसी के साथ इन तमाम रेस्टारेंट संचालकों पर भी नजर रखी जायेगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *