आउट सोर्स स्वास्थ्य कर्मियों पर लाठी चार्ज के विरोध में हरीश रावत ने रखा उपवास




Listen to this article

नवीन चौहान.
मुख्यमंत्री आवास की ओर सेवा बहाली की मांग को लेकर कूच कर रहे पूर्व आउटसोर्स स्वास्थ्यकर्मियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इस लाठजार्च के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कड़ी धूप में एक घंटे का मौन उपवास रख कर अपना विरोध दर्ज कराया।

हरीश रावत ने कहा कि राज्य में बेरोजगार नौजवानों को जिस तरीके से निर्मम लाठीचार्ज कर पीटा जा रहा है, वह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि जिन लड़के-लड़कियों ने कोरोनाकाल में मानवता की सेवा की, जिनको सबने कोरोना योद्धा कहा, उनको पीटा जाना कहां तक उचित है।

हरीश रावत ने सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा कि अगर हम अपने ही बच्चों के साथ संवाद नहीं बना पा रहे हैं तो इससे ज्यादा दुख की बात क्या हो सकती है।