हरीश पड़े अकेले, दिग्गज चले कमल खिलाने




Listen to this article

नवीन चौहान.
उत्तराखंड में इस बार लोकसभा चुनाव के दौरान जिस तरह से वरिष्ठ कांग्रेसी हाथ का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम रहे हैं उससे राजनीति के विशेषज्ञ भी हैरत में है। चुनाव के दौरान एक दो ऐसे नेता जो टिकट बंटवारे आदि को लेकर नाराज होते हैं वह जरूर पार्टी बदलते हैं लेकिन उत्तराखंड में जिस तरह से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता या यूं कहे दिग्गज नेता हाथ का साथ छोड़ रहे हैं उससे उत्तराखंड कांग्रेस में तूफान से उठ खड़ा हुआ है। इसका सीधा असर सबसे अधिक हरिद्वार लोकसभा सीट पर होता दिख रहा है। इस सीट पर जहां कांग्रेस के पूर्व सीएम हरीश रावत अकेले पड़ते दिखायी दे रहे हैं वहीं भाजपा अपना कुनबा और अधिक मजबूत करती जा रही है।

आज पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश अग्रवाल अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए। इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एसपी सिंह सैकड़ो समर्थकों सहित भाजपा में शामिल हुए, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। छिद्दरवाला में पूर्व सैनिक, अर्ध सैनिक संगठन के सैनिक सम्मान कार्यक्रम में पोखरियाल, सेमवाल और रावत बंधुओं ने सदस्यता ग्रहण की। भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *