कोरोना का नाम सुनकर डर जाते थे सभी तो डॉक्टरों ने निभाया फर्ज, कोरोना योद्धा से सम्मानित किए डॉ राजेश




जोगेंद्र मावी
जब कोरोना का नाम सुनकर लोग डर जाते थे। कॉलोनियों में आवागमन बंद हो जाते थे। लोग मोहल्ले से निकलना तो दूर परिवारों से दूरी बना लेते ​थे, ऐसे में डॉक्टरों ने फर्ज निभाते हुए कोरोना के मरीजों का इलाज किया। ऐसे कोरोना योद्धा डॉक्टरों का उत्तरांचल (पर्वतीय) कर्मचारी शिक्षक संगठन हरिद्वार के पदाधिकारियों ने सम्मान किया।
वैश्विक महामारी कोविड-19 में कोरोना संक्रमित लोगों का उपचार करना किसी जोखिम से कम नहीं है। कोरोना काल में चिकित्सकों की जिम्मेदारी सबसे ज्यादा बढ़ गई। इसमें स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों एवम कर्मियों की भूमिका अहम रही। स्वयं का कोरोना संक्रमण से बचाव करते हुए संक्रमित लोगों को स्वस्थ बनाने और आत्मबल बढ़ाने में चिकित्सक दिन रात लगे हुए हैं। इस स्थिति में अपने परिजनों से भी मिलना संभव नहीं है। एक ओर जहां कोरोना संक्रमण का नाम सुनते ही संक्रमित व्यक्ति के आसपास परिजन और मित्र आने से कतराते हैं, वहीं चिकित्सक न केवल इनका उपचार कर रहे हैं बल्कि उन्हें संयम के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। चिकित्सक को समाज में इसीलिए भगवान का दर्जा दिया गया है। जिला चिकित्सालय हरिद्वार में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के पद पर तैनात डॉ राजेश गुप्ता द्वारा अपनी पूरी टीम के माध्यम से कोविड-19 के कठिन दौर में की गई सेवा ने मानवता की नई मिसाल स्थापित की है। इस राष्ट्रीय आपदा के समय डॉक्टर राजेश गुप्ता द्वारा किए गए सेवा कार्यों हेतु उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया है। इसी क्रम में उत्तरांचल (पर्वतीय) कर्मचारी- शिक्षक संगठन हरिद्वार द्वारा डॉ राजेश गुप्ता का कोरोना योद्धा के रूप में अभिनंदन एवं सम्मान किया गया। संगठन द्वारा पुष्पगुच्छ एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर डॉ राजेश गुप्ता का स्वागत किया गया। अभिनंदन कार्यक्रम में उत्तरांचल (पर्वतीय) कर्मचारी शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष कृष्ण चंद्र शर्मा, जिला महामंत्री ललित मोहन जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कांत भट्ट, संगठन मंत्री मनोज चंद, प्रवक्ता एसपी चमोली, राजकीय शिक्षक संघ हरिद्वार के संयुक्त मंत्री एवं कला शिक्षक मंच हरिद्वार के सहसंयोजक विकास शर्मा, पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के जिला महामंत्री शेखर जोशी, उमेश सैनी, सुशील लखेड़ा, रुपेश कुमार, संजीव जोशी सहित बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *