दो दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंचेंगे महामहिम राष्ट्रपति, डीएम और एसएसपी ने देखी सुरक्षा व्यवस्था




नवीन चौहान.
हरिद्वार। महामहिम राष्ट्रपति दो दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंचेंगे। उनके आगामी 28 एवं 29 नवम्बर को हरिद्वार भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. योगेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को पतंजलि विश्वविद्यालय, परिसर हरिद्वार की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम पतंजलि विश्वविद्यालय स्थित हेलीपैड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, जिसमें जिलाधिकारी ने अधिकारियों से हेलीपैड के मानक आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे हेलीपैड की सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त रखना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने पतंजलि विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों से महामहिम राष्ट्रपति भारत गणराज्य के विश्वविद्यालय परिसर में होने वाले कार्यक्रम के दौरान क्या रूट प्लान रहेगा, के सम्बन्ध में भी विस्तृत जानकारी ली। इसके पश्चात पूरे रूट का निरीक्षण करते हुये सभी अधिकारीगण एवं पदाधिकारीगण प्रशासनिक भवन पहुंचे, जहां उन्होंने कुलपति कार्यालय, कुलाधिपति कार्यालय आदि का सुरक्षा मानकों तथा व्यवस्थाओं की दृष्टि से निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. योगेन्द्र सिंह रावत ने पतंजलि विश्वविद्यालय परिसर स्थित आडिटोरियम का भी जायजा लिया। जिलाधिकारी ने वहां की मंच व्यवस्था, प्रवेश एवं निकास की स्थिति, विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में जिन विद्यार्थियों को उपाधि देनी है, उनके बैठने आदि की व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी पतंजलि विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों से ली। तत्पश्चात अधिकारियों ने विश्वविद्यालय परिसर स्थित सेफ हाउस का भी निरीक्षण किया तथा वहां की सभी व्यवस्थाओं के बारे में विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली।

इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार, अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह, एसपी सिटी सुश्री कमलेश उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम पूरण सिंह राणा, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. खगेन्द्र, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण, प्रबन्धक पतंजलि ललित कुमार, एसीएमओ डाॅ. एचडी शाक्य, पतंजलि विश्वविद्यालय के पदाधिकारीगण सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *