विधानसभा भर्ती प्रकरण में जांच कमेटी गठित, भ्रष्टाचार का होगा पर्दाफाश




रिटायर्ड आईएएस दिलीप कोटिया, सुरेंद्र रावत व अवनेंद्र सिंह नयाल जांच कमेटी में शामिल
नवीन चौहान

विधानसभा में हुई नियुक्तियों के प्रकरण में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पत्र के बाद विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपना पक्ष पूरी तरह साफ कर दिया है। विधानसभा अध्यक्ष ने एक जांच कमेटी का गठित कर एक माह में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए है। जांच कमेटी में दलीप कोटिया अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत सदस्य, अमरेंद्र नयाल को निष्पक्ष जांच करने की जिम्मेदारी दी गई है।
विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि 1 माह में कमेटी अपनी जांच रिपोर्ट देगी। जिसके आधार पर अगली कार्रवाई होगी। राज्य गठन से लेकर वर्ष 2011 तक और वर्ष 2012 से 2022 तक हुई सभी नियुक्तियों की जांच होगी। प्रथम चरण में 2011 तक हुई नियुक्तियों की जांच के लिए कहा गया है। विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने एक और महत्वपूर्ण बात की जानकारी दी है कि इस एक माह जो विधानसभा के सचिव हैं मुकेश सिंघल अवकाश पर रहेंगे और जांच कमेटी को जांच में सहयोग भी करेंगे क्योंकि मुकेश सिंघल पर भी आरोप लगे हैं कि उन्होंने समय-समय पर अलग-अलग तरीके से प्रमोशन पाएं और विधानसभा में ही तैनात रहे हैं। रितु खंडूरी ने साफ किया है कि वह निश्चिंत रहें। पूरी पारदर्शिता के साथ जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट देगी और भविष्य में विधानसभा में नियुक्तियों को लेकर एक ऐसा सिस्टम तैयार करेंगे जो पूरी तरह पारदर्शी होगा और निष्पक्ष होगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *