जस्टिस यू.यू. ललित ने किया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार का भ्रमण




नवीन चौहान.
हरिद्वार: जस्टिस यू0यू0 ललित, उच्चतम न्यायालय (एक्जीक्यूटिव चेयरमैन, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण) ने सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार का भ्रमण किया।

जस्टिस यू0यू0 ललित, मा0 उच्चतम न्यायालय का जिला विधिक सेवा प्राधिकरण परिसर पहुंचने पर उत्तराखण्ड की पारम्परिक संस्कृति के अनुसार मंत्रोच्चारण के बीच भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार के परिसर में जस्टिस यू0यू0 ललित, उच्चतम न्यायालय आदि ने वृक्षारोपण भी किया। तत्पश्चात उन्होंने विशेष गृह रोशनाबाद का भी भ्रमण किया।

इससे पूर्व जस्टिस यू0यू0 ललित, उच्चतम न्यायालय का जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र सिंह रावत ने पीलीभीत हाउस, हरिद्वार पहुंचने पर पुष्पगुच्छ भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया।

इस अवसर पर अशोक कुमार जैन, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली, रजिस्ट्रार जनरल हाईकोर्ट उत्तराखण्ड, नैनीताल विवेक भारती शर्मा, जिला जज (अध्यक्ष(पदेन) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार) सिकन्द कुमार त्यागी, सिविल जज (एस0डी0 सचिव (पदेन) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार) अभय सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एस0पी0 सिटी स्वतंत्र कुमार, सभी न्यायायिक अधिकारीगण सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *