बालावाली बॉर्डर चेकपोस्ट पर किये गए कोविड टेस्ट




नवीन चौहान.
बसंत पंचमी पर्व स्नान को लेकर तहसील लक्सर के अंतर्गत पुरकाजी खानपुर और बालावाली बॉर्डर चेक पोस्ट में कोविड 19 के मानकों के अनुपालन की कार्यवाही की सुनिश्चित गई।
जिलाधिकारी हरिद्वार के आदेशानुसार शैलेन्द्र सिंह नेगी उपजिलाधिकारी लक्सर को नोडल, भगवान सिंह नेगी खंड विकास अधिकारी खानपुर को पुरकाजी खानपुर बॉर्डर चेक पोस्ट तथा ज्ञान सिंह चौहान नायब तहसीलदार लक्सर को बालावाली चेक पोस्ट का सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी लक्सर की रिपोर्ट के अनुसार बालावाली चेक पोस्ट में 1460 लोगों की थर्मल स्कैनिंग व 520 लोगों की सैंपलिंग की गई। सभी लोग नेगेटिव पाए गए।
इसी प्रकार प्रभारी चिकित्सा अधिकारी खानपुर दारा अपनी रिपोर्ट मैं अवगत कराया गया है कि पुरकाजी खानपुर चेक पोस्ट में 1153 लोगों की थर्मल स्कैनिंग व 115 लोगों की सैंपलिंग की गई। सभी नेगेटिव पाए गए। तहसील स्तरीय टीम द्वारा बॉर्डर चेक पोस्ट से ही सभी यात्रियों को कोविड 19 की guideline के अनुपालन के लिए निर्देशित व प्रेरित किया गया। इस कार्यवाही में पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्सर , थानाध्यक्ष लक्सर व खानपुर , चौकी प्रभारी बालावाली , प्रभारी चिकित्सा अधिकारी लक्सर व खानपुर, चेक पोस्ट पर कार्यरत कर्मचारियों आदि का विशेष सहयोग प्रदान किया गया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *