मादक पदार्थों के तस्कर हाजी तसलीम की एक करोड़ रूपये की संपत्ति जब्त




योगेश शर्मा.
मादक पदार्थों की अवैध तस्करी में लिप्त कुख्याल अपराधी हाजी तसलीम की करीब एक करोड़ रूपये की संपत्ति थाना लालकुर्ती पुलिस ने जब्त कर ली। पुलिस की इस कार्रवाई से नशे के सौदागरों में हड़कंप मचा है। इस समय तसलीम जेल में बंद है। तसलीम पर विभिन्न अपराधों के 41 मुकदमें दर्ज हैं।

पुलिस के मुताबिक थाना रेलवे रोड मेरठ पर पंजीकृत मु0अ0स0 161/2021 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट का अभियोग दिनांक 22.12.2021 को बनाम अभियुक्तगण तसलीम पुत्र मौहम्मद, नसीम बानो उर्फ हज्जन पत्नी तसलीम, शाहवाज उर्फ शाबाज पुत्र तसलीम, शादाब पुत्र तसलीम, निजामुद्दीन उर्फ पोनी पुत्र अल्ला दिया, दानिश पुत्र युसुफ के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। उक्त अभियोग की विवेचना प्रभारी निरीक्षक थाना लालकुर्ती मेरठ द्वारा सम्पादित की जा रही है।

उक्त अभियुक्तगण में से अभियुक्त हाजी तसलीम जेल में निरूद्ध है, शादाब, निजामुद्दीन व दानिश जमानत पर रिहा हैं तथा नसीम बानो उर्फ हज्जन व शाहबाज उर्फ शाबाज फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी पर 05-05 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित है। विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि अभियुक्त तसलीम द्वारा काफी बड़े पैमाने पर तथा लम्बे समय से मादक पदार्थों की बिक्री के अपराध कारित कर बड़े पैमाने पर अवैध सम्पत्ति का अर्जन किया गया है।

अभियुक्त तसलीम उपरोक्त द्वारा टीन शेड युक्त एक प्लाट स्थित पूर्वा हाफिज अब्दुल करीम मछेरान थाना सदर बाजार मेरठ में कैन्ट बोर्ड के एरिया बंगला न0 201 क्षेत्रफल 1030.3125 वर्ग फुट है। जिनका बाजार मूल्य लगभग एक करोड़ रुपये है। नशीले पदार्थो की बिक्री का अपराध कारित कर अवैध रूप से अर्जित धन से क्रय किया गया था। उक्त प्लाट को आज दिनांक 21.07.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देशन तथा सहायक पुलिस अधीक्षक ब्रहमपुरी/क्षेत्राधिकारी कैन्ट के पर्यवेक्षण में जिला मजिस्ट्रेट मेरठ द्वारा वाद संख्या- डी 20211152000 धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 सरकार बनाम हाजी तसलीम पुत्र मोहम्मद हफीज थाना रेलवे रोड मेरठ पारित आदेश के अनुपालन में जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *