मतदान समाप्त होने पर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम




मेरठ। जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराए जाने कि लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा के कुशल निर्देशन में लगातार कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में आज जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम/वीवीपैट रखे जाने हेतु आईटीआई साकेत में बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान एसएसपी रोहित सजवाण भी उनके साथ मौजूद रहे।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी बलराम सिंह ने बताया कि जनपद में एफ०एस०टी० (उड़न दस्ता)/एस०एस०टी० व पुलिस विभाग की गठित टीमों द्वारा दिनांक 19.04.2024 को 54 लीटर शराब मूल्य अंकन लगभग 14,040/- रूपये का जब्तीकरण किया गया। कलक्ट्रेट बचत भवन में बनाये गये कन्ट्रोल रूम में स्थापित लैण्ड लाईन नम्बर-0121-2664134 एवं टोल फ्री नं0-1950 पर कुल 07 शिकायत प्राप्त हुई, जिनका निस्तारण कर दिया गया।

मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं नोडल अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी, नूपुर गोयल के निर्देशानुसार लोकगीत कलाकार शाहिद रजा, श्रावस्ती कल्चरल पार्टी जनपद श्रावस्ती द्वारा जनपद में भिन्न-भिन्न स्थानों पर लोकगीत के माध्यम से मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया गया।

शुक्रवार को लिसाड़ी गेट, कांच का पुल, खाट वाले पुल, गोला कुंवा, तहसील, सुभाष बाजार एवं आस-पास लोकगीत “सबके पोलिंग बूथ पर मेला लगेंगे, सब मतदाता के भाग्य जगेंगे, बीमार लोग भी जायेंगे वहां ठण्डा पानी सबको मिलेंगे, हर बूथ पर पंखा चार रहेंगे“ लोकगीत से मतदान के प्रति पूरा माहौल बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया तथा वहां उपस्थित लोगों द्वारा कहा गया कि वह वोट डालने जरूर जायेंगे।

पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा तिरंगा चौक बाजार शास्त्रीनगर में मतदाता जागरूकता कार्यकम आयोजित किया गया। क्लब निदेशक आयुष गोयल एवं पीयूष गोयल ने कहा कि मतदान करना सभी नागरिकों का कर्तव्य है। मतदान सभी नागरिकों का लोकतांत्रिक अधिकार है। व्यापारियों से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गयी। तिरंगा चौक व्यापार संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार गर्ग ने सभी व्यापारियों को मतदान करने की शपथ दिलाई। कोषाध्यक्ष संजय वर्मा ने समस्त व्यापारियों को मतदान का महत्व बताया।

वरिष्ठ कवि शांति स्वरूप गुप्ता ने कविताओं के माध्यम से सभी लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन अमित गुप्ता ने किया। इस अवसर पर विपुल सिंघल, अमित कुमार गुप्ता, नरेन्द्र राष्ट्रवादी, दिनेश गुप्ता, संजीव कुमार गुप्ता, सुनील दत्त शर्मा, नरेश शर्मा, अमित मांगलिक, नवीन चन्द्र अग्रवाल, पंकज कुमार अग्रवाल, प्रदीप आदि उपस्थित रहे।

कंकरखेड़ा जटौला गांव में स्वीप आईकॉन सारथी सोशल वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्षा कल्पना पाण्डेय द्वारा महिलाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही उन्हें समझाया गया कि हमारा हर एक वोट बहुत कीमती है। इसीलिए मतदान अवश्य करें क्योंकि मत देना हमारा अधिकार है और अपने मत के सही प्रयोग से हम अपना भविष्य तय करते हैं। साथ ही उनके द्वारा माधवपुरम में महिलाओं को मतदान के लिए जागरूक कर उन्हें मतदान करने के लिए शपथ दिलाई।

दिनांक 19.04.2024 को जनपद में प्रथम चरण में विधान सभा क्षेत्र 44-सरधना में बनाये गये 373 पोलिंग बूथ तथा विधान सभा क्षेत्र 45-हस्तिनापुर में बनाये गये 369 पोलिंग बूथ कुल 742 पोलिंग बूथों पर प्रातः 7ः00 बजे से मतदान प्रारम्भ होकर मतदान सांय 6ः00 बजे तक शान्तिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ। जनपद में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *