नवीन चौहान.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा सप्तमी के अवसर पर दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की पूजा की। उसके बाद वह क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचे। वहां से सड़क मार्ग से काल भैरव मंदिर के लिए रवाना हुए। काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद पीएम नामांकन स्थल पर अपना नामांकन करने पहुंचे।
पीएम गंगा सप्तमी के साथ ही पुष्य नक्षत्र में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। वे तीसरी बार वाराणसी से नामांकन कर रहे हैं। पीएम के नामांकन में शामिल होने के लिए काशी में दिग्गजों का जमावड़ा लगा है। विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री व सांसद-विधायक सभी नामांकन में शामिल होंगे।