पुलिस कर्मियों पर फायरिंग करने वाले आरोपियों के घर पुलिस ने बजाया ढोल




Listen to this article
  • ढोल की धुन में की कुर्की की उद्घोषणा, उखाड़े खिड़की दरवाजे
  • कुर्की की गवाह बनी स्थानीय जनता, टीम ने गेट भी ट्रक में लादा

नवीन चौहान.
कोतवाली लक्सर पुलिस ने सोमवार को उन आरोपियों के घरों पर कुर्की की कार्रवाई की जो पुलिस कर्मियों पर फायरिंग करने के मामले में वांछित चल रहे थे। इस दौरान लक्सर पुलिस ढोल लेकर आरोपियों के घर पहुंची और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में कुर्की की कार्रवाई की।

न्यायालय द्वारा कुर्की वारण्ट तामील करते हुए पुलिस टीम ने लक्सर क्षेत्रांतर्गत दिनांक- 16.10.2022 को चेतक पर नियुक्त पुलिस कर्मियों पर फायरिंग सम्बन्धी मामले में कोतवाली लक्सर में पंजीकृत मु०अ०सं०-991/2022 धारा-307,332,333,336,353,420,398,120बी भादवि में फरार चल रहे इनामी बदमाश जावेद, फुरकान व साबिर के घरों की कुर्की की।

अभियुक्तों द्वारा लगातार गिरफ्तारी से बचने के लिए ठिकाने बदलने पर विवेचक ने पर माननीय न्यायालय से कुर्की वारंट हासिल किया था। एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर ढोल बजाकर व मुनादी करवाकर की गई कुर्की के दौरान मकानों के खिड़की, दरवाजे, गेट सहित विभिन्न सामान को पुलिस ने ट्रक में भरकर कुर्की की कार्यवाही पूरी की गई।

इन अभियुक्तों के घरों की हुई कुर्की-
1- जावेद पुत्र इदरीश निवासी लण्ढौरा गुर्जर थाना रामपुर मनिहारिन उ०प्र०
2- फुरकान पुत्र शौकत निवासी उपरोक्त
3- साबिर पुत्र रकमुद्दीन निवासी रामगढ़ टिकरी थाना नकुड जिला सहारनपुर उ०प्र०



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *